Tuesday, September 30, 2008

ऊँट पर बैठे आदमी को कुत्ता काट लेता है........


जब टाइम खराब हो तो ऊँट पर बैठे आदमी को कुत्ता काट लेता है....
ये ग्राफिक दास मलूका परिवार माननीय सदस्य भाई सुशील दोषी ने बनाया है।

Monday, September 15, 2008

आलस्य एक कला है। प्रभु की दया से यह सबमें मौजूद रहती है, लेकिन लोग इसे पहचान नही पाते। अगर थोड़ा सा ध्यान दिया जाय तो अपनी इस प्रतिभा को पहचाना जा सकता है। आलस्य ना अमीर को देखती है ना गरीब को। आलसी आदमी महल और कुटिया दोनों जगह खुश रहता है। आलसियों के हितों और उनको जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय आलसी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हालाँकि अभी कोई तारीख तय नही है। जैसे ही कोई तारीख तय होती है, आपको ब्लॉग पर सूचित किया जाएगा।
धन्यवाद

Thursday, September 11, 2008

प्रभु दास मलूका के असंख्य भक्तों को सादर नमस्कार,
आज मुझे यह लिखते बेहद हर्ष हो रहा है कि भगवान दास मलूका की महिमा और उनके भक्तों के विश्वास को लेकर यह ब्लॉग शुरू हो गया है, जिसकी रूपरेखा काफी पहले से तैयार हो रही थी। दरअसल, प्रभु दास मलूका के दुनिया में असंख्य भक्त हैं, लेकिन अभी तक कोई सभी भक्तों को एकजुट करने के लिए कोई व्यावस्थित मंच नहीं था। यही सोच विचार कर यह मंच शुरू किया गया है।

अंत में दास मलूका के सच्चे भक्तों को धन्यवाद देना चाहूँगा, जिन्होंने हमेशा इस नेक काम के लिए प्रेरित किया और मदद की। आप सभी को समय समय पर प्रभु दास मलूका और उनके भक्तों से जुड़ी बातें ब्लॉग पर मिलती रहेगी।
अनुराग पाण्डेय